Corona Virus के फैलने की क्या है असली वजह, 16 countries में फैल चुका है वायरस | Oneindia Hindi

2020-01-30 3,221

In China, the death toll due to dangerous coronavirus has reached 170. On Thursday, the Chinese health authorities said that more than 7700 people have been found infected with the disease so far. China is still unable to find out how the virus has spread. Meanwhile, according to scientists, the reason for the spread of this virus is bats. A few days ago there was news that the real cause of the virus could be snakes sold in Wuhan's market. But now experts say that bats can be, not snakes.

चीन में खतरनाक कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 170 तक पहुंच गया है। गुरुवार को चीन के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने बताया है कि इस बीमारी से अब तक 7700 से ज्‍यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। चीन अभी तक इस बात का पता नहीं लगा पा रहा है कि आखिर ये वायरस कैसे फैला है। इस बीच वैज्ञानिकों की मानें तो इस वायरस के फैलने की वजह चमगादड़ है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वायरस की असली वजह वुहान की मार्केट में बिकने वाले सांप हो सकते हैं। लेकिन अब विशेषज्ञों का कहना है कि सांप नहीं बल्कि चमगादड़ हो सकते हैं।

#CoronaVirus #China #Bat

Videos similaires